गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर ने अब वाराणसी के आसपास के इलाकों में भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। खासकर सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सलारपुर मोहल्ले में गंगा का बाढ़ का पानी अब रिहायशी क्षेत्रों में घुस चुका है, जिससे स्थानीय निवासियों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते 24 घंटों में जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। घरों में पानी घुसने से लोगों को मजबूरी में ऊंचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है। कई परिवारों ने अपने घरेलू सामान, मवेशी और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
बाढ़ का पानी घुसने के बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से कोई राहत या बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है। लोगों का आरोप है कि न तो नाव की व्यवस्था की गई है, न ही पीने के पानी और भोजन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे लोगों में भारी नाराजगी है। बाढ़ से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। जगह-जगह जलभराव के कारण लोग अपने घरों में ही फंसे हुए हैं। कई बीमार और बुजुर्गों को प्राथमिक उपचार की जरूरत है, लेकिन मेडिकल सुविधा भी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग की है। और वार्ड के पार्षदों ने कहा कि यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं।