बॉलीवुड अभिनेता स्व.राजेश खन्ना को लोगों ने किया याद, मछलियों को चारा खिलाकर दी गई श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार और दिलों के राजकुमार रहे स्वर्गीय राजेश खन्ना की 13वीं पुण्यतिथि को आज वाराणसी में खास अंदाज में मनाया गया। डर्बी शायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोगों ने पितर कुंड पर एकत्र होकर मछलियों को चारा खिलाया और उनके अभिनय को याद किया।कार्यक्रम में अध्यक्ष शकील अहमद ने भावुक स्वर में कहा कि 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना जी इस फानी दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार आज भी लाखों दिलों में जिंदा हैं। 

उन्होंने बताया कि 70 और 80 के दशक में राजेश खन्ना का जलवा फिल्मी पर्दे पर ऐसा था कि उनके सामने कोई और सितारा टिक नहीं पाता था।उनकी सुपरहिट फिल्मों  दो रास्ते, रोटी, अंदाज, नमक हराम, दुश्मन, धर्म कांटा, सौतन, महबूब की मेहंदी  ने उन्हें बॉलीवुड का बेताज बादशाह बना दिया।राजेश खन्ना न सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में बल्कि राजनीति में भी सक्रिय रहे। वर्ष 1992 से 1996 तक वे दिल्ली से कांग्रेस पार्टी के सांसद चुने गए और जनसेवा का दायित्व निभाया।इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे, जिनमें हैदर मुलाई, चिंतित बनारसी, बल्ले शर्मा, मोहम्मद अली, शाहिद आलम, सकलेन अंसारी, फराज अंसारी, बकरीद अंसारी, बबलू अंसारी और बबलू जायसवाल प्रमुख रूप से शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post