लंका में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, दर्ज होंगी 30 दुकानों पर एफआईआर

लंका क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। लंका थाना प्रभारी (एसएचओ) राजकुमार अपनी पूरी टीम के साथ शुक्रवार को सड़कों पर उतरे और रविदास गेट से लेकर लंका चौराहा, रश्मि नगर और वी-2 तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।इस कार्रवाई के दौरान कई फुटपाथी दुकानदारों, अस्थायी ठेले-खोमचे वालों और कुछ स्थायी दुकानों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। 

पुलिस ने पहले व्यापारियों को चेतावनी दी, लेकिन चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर सख्त रुख अपनाते हुए करीब 30 दुकानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि यदि भविष्य में भी अतिक्रमण किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ राजकुमार ने कहा कि लंका क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुधरे और आमजन को राहत मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post