शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। जो लक्सा से निकल कर बाजे गाजे के साथ विश्वनाथ धाम तक गया। जहां बाबा का जलाभिषेक किया गया। शिवसेना की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभारी अजय चौबे के नेतृत्व में कार सेवा व जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत बड़ी संख्या में शिव सैनिकों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया और सामूहिक रूप से बाबा का जलाभिषेक किया।
शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब दुबे ने बताया कि विगत कई वर्षों से हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वर्गीय धर्मवीर आनंदी के श्रद्धांजलि स्वरूप इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है। इस परंपरा में हम सभी शिवसैनिक एकत्रित होते हैं और बाबा श्री काशी विश्वनाथ का श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने इस परंपरा का जोश के साथ निर्वहन करने के लिए युवा शिव सैनिकों को धन्यवाद भी दिया।