स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवां के प्रांगण में सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थी परिषद का गठन भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने श्री श्री 1008 स्वामी हरसेवानन्दजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद नेतृत्व भावना के विकास का स्वर्णिम अवसर है, जिससे विद्यार्थियों में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जिम्मेदारी का बोध होता है।कार्यक्रम में नवगठित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को पद, प्रतिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इन सभी को सैश और बैज पहनाकर सम्मानित किया गया तथा मॉनीटर और सदनाध्यक्षों को भी उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. चौबे ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और उन्हें शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।कार्यक्रम का संचालन दिव्या राज व मानसी कुमारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले. एम.एस. यादव (रिटायर्ड) ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।