वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के नेतृत्व में महाराष्ट्र से आए मराठी बंधुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया। स्वागत समारोह में अतिथियों का तिलक, अक्षत और गुलाब की पंखुड़ियों से अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर जायसवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों के साथ हो रही हिंसा अत्यंत निंदनीय है।
भारत एक है, और हमें भाषा या प्रांत के नाम पर नहीं, बल्कि भारतीयता के नाम पर एकजुट होना चाहिए।वहीँ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने भी अपने संबोधन में कहा —भारत की विविधता ही इसकी ताकत है। हमें मिलकर इस देश को ‘विश्व गुरु’ बनाना है।हिंदी भाषी समुदाय के सम्मान को बनाए रखना और यह संदेश देना कि भारत के हर कोने से आने वाले लोग एक परिवार हैं।कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक आर्य ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश यादव बाबू तथा शंकर जायसवाल ने।