महानगर उद्योग व्यापार समिति, वाराणसी की बैठक सरोजा पैलेस, पिपलानी कटरा में संपन्न हुई, जिसमें इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।आर.के. चौधरी को IIA का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,दीपक बजाज को राष्ट्रीय महामंत्री,तथा पंकज अग्रवाल को वाराणसी चैप्टर का चेयरमैन चुने जाने पर समिति ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बैठक में संगठन विस्तार के तहत युवा शाखा में सुजीत गुप्ता अध्यक्ष और देवांश चौबे महामंत्री, तथा महिला शाखा की स्मृति लोहिया अध्यक्षा घोषित की गईं।बैठक में समिति के संरक्षक श्री नारायण खेमका, अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महामंत्री अशोक जायसवाल समेत कई वरिष्ठ उद्यमी एवं व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।