थाना कैंट पुलिस और लखनऊ एसटीएफ को मंगलवार देर रात एक बड़ी सफलता मिली, जब संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर असलहा तस्कर को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन पिस्टल, 5-6 अर्धनिर्मित असलहे, करीब 30 कारतूस और असलहा निर्माण में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं।पकड़े गए आरोपी की पहचान मिर्जापुर निवासी युवक के रूप में हुई है, जो इन दिनों सारनाथ क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। वह अपने किराए के कमरे में ही अवैध असलहों का निर्माण करता था।
पुलिस ने जब उक्त ठिकाने पर छापेमारी की, तो वहां से भारी मात्रा में हथियार और निर्माण सामग्री बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी एक शातिर तस्कर है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है। उसकी असलहा तस्करी में संलिप्तता पहले भी सामने आ चुकी है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। वरुणा जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध हथियार तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कामयाबी है। "हमारी प्राथमिकता है कि शहर में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगे और ऐसे अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जाए," उन्होंने कहा। इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों के हौसले पस्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।