काशी में श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को प्रतिदिन परोसा जा रहा है भोजन प्रसाद, दशाश्वमेध घाट पर उमड़ रही भीड़

श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए काशी में सेवा भाव की एक अनोखी मिसाल देखने को मिल रही है। दशाश्वमेध घाट के पास स्थित चितरंजन पार्क में प्रतिदिन दोपहर में श्रद्धालुओं को ससम्मान लजीज व्यंजनों के साथ भोजन प्रसाद वितरित किया जा रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगकर इस भोजन प्रसाद को ग्रहण कर रहे हैं। यह सेवा श्याम स्टील के सौजन्य और स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा से लेकर सावन पूर्णिमा तक लगातार 1 महीने तक आयोजित की जाती है। 

इस सेवा कार्यक्रम का संचालन ओम नमः शिवाय समिति द्वारा किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष पं. विजय कृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। साथ ही इसमें भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक व गीतकार कन्हैया दुबे केडी, मुकेश शर्मा, पं. राजेश शर्मा, पं. सुनील शर्मा, और किशन चौधरी सहित अनेक सेवाभावी लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि काशी में श्रद्धा और सेवा दोनों का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। यह आयोजन न सिर्फ भूखे श्रद्धालुओं के लिए राहत है, बल्कि सेवा भाव की उस परंपरा को भी जीवित रखता है जिसके लिए काशी विख्यात है।


Post a Comment

Previous Post Next Post