सिगरा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ऑनलाइन डेटिंग ऐप Grinder के जरिए दोस्ती करना एक डॉक्टर को भारी पड़ गया। दोस्ती के नाम पर होटल बुलाए गए युवक ने डॉक्टर की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना कर जान से मारने की धमकी देते हुए कुल 8 लाख रुपये वसूल लिए। घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर ने सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।Grinder पर हुई थी बातचीत, होटल बुलाया आरोपी कोपीड़ित डॉक्टर के अनुसार, 20 जुलाई की रात को Grinder ऐप पर 'luking4mature' नाम की आईडी से उनकी बातचीत शुरू हुई। खुद को विकास बताने वाले युवक से करीब एक घंटे बात करने के बाद डॉक्टर ने उसे होटल बुलाया। होटल स्टाफ को भी इसकी सूचना दी गई थी।बातचीत के बहाने होटल पहुंचा, फिर करने लगा ब्लैकमेलरात करीब 10 बजे विकास नामक युवक बियर लेकर होटल पहुंचा। दोनों ने साथ बैठकर बियर पी, लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने अपने कपड़े उतारे और युवक को भी ऐसा करने को कहा, युवक भड़क उठा। उसने तुरंत मोबाइल से डॉक्टर की नग्न तस्वीरें और वीडियो बना लिए।
इसके बाद गिलास तोड़कर उसकी धार डॉक्टर की गर्दन पर रख दी और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो ये फोटो और वीडियो रिश्तेदारों को भेज देगा। इसके बाद आरोपी ने UPI, एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए डॉक्टर से करीब 8 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए। इनमें से एक खाता किसी राशि रौशन कुमार नाम की महिला का था।सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी विकास उर्फ आरव पांडेय उर्फ रौशन पाठक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4), 115(2), और 324(4) में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं और आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।यह मामला न केवल साइबर अपराध और ब्लैकमेलिंग की गंभीरता को उजागर करता है, बल्कि ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को लेकर भी सावधानी बरतने की चेतावनी देता है।