"किसानों के नाम पर बना केंद्र, लेकिन आज भी अंधेरे में है उम्मीदें..."वाराणसी के बड़ागांव ब्लॉक अंतर्गत फत्तेपुर मोड़ पर स्थित बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र की हालत आज भी बदहाल है।सालों पहले किसानों की सुविधा के लिए यह केंद्र बनवाया गया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज तक यहां बिजली का कनेक्शन तक नहीं हुआ।केंद्र पर लाइटें और पंखे तो लगे हैं, लेकिन वो सिर्फ दीवारों की शोभा बढ़ा रहे हैं — चालू नहीं हैं, क्योंकि कभी बिजली आई ही नहीं।
उमस भरी गर्मी में जब सैकड़ों किसान बीज लेने यहां आते हैं, तो उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।स्थानीय किसानों का कहना है कि जब सरकार किसानों के नाम पर योजनाएं बनाती है, तो फिर ज़मीनी सुविधाएं क्यों अधूरी छोड़ दी जाती हैं?प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग की ओर से आज तक यहां कनेक्शन ही नहीं दिया गया है।
Tags
Trending