समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन वाराणसी में संकटमोचन हनुमान मंदिर में बेहद भक्ति भाव और जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर सपा युवजन सभा के प्रदेश महासचिव अजय फौजी ने 500 मीटर लंबी साष्टांग दंडवत यात्रा कर प्रभु हनुमान से अखिलेश यादव की दीर्घायु और 2027 में मुख्यमंत्री बनने की कामना की।"यह सिर्फ जन्मदिन नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संकल्प है..."यह कहना था अजय फौजी का, जिन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि – "अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की उम्मीद हैं।
हमने हनुमान जी से प्रार्थना की है कि वे हमारे नेता को लंबी उम्र दें और 2027 में उन्हें मुख्यमंत्री पद पर फिर से बैठाएं।"पूरे मंदिर परिसर में जय श्री राम के जयघोष और 'अखिलेश भैया ज़िंदाबाद' जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा, हनुमान चालीसा पाठ और संकल्प सभा से हुई जिसमें बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।कार्यकर्ताओं ने मिलकर यह संकल्प लिया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सत्ता में वापस लाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। पूरे आयोजन में जोश, श्रद्धा और समाजवादी विचारधारा की स्पष्ट झलक देखने को मिली।