अजय कुमार उपायुक्त प्रशासन राज्य कर वाराणसी की अध्यक्षता में चेतगंज स्थित राज्य कर मीटिंग हाल की सभागार में दीनानाथ जो सेवक के पद पर 40 वर्षों से सेवा दे रहे थे उनकी सेवा निवृत होने के अवसर पर विभाग के लोगों ने उनके कार्यों को देखते हुए उनके विदाई के अवसर पर उनकी सराहना करते हुए पूरे विभाग के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत और सम्मान किया।
इस अवसर पर पुरुष और महिला कर्मचारियों ने उन्हें अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह सहित अन्य सामान देकर सम्मानित किया। उपयुक्त प्रशासन राज्य कर अजय कुमार ने विदाई देते हुए उनकी उनके किए हुए कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रकाश लाल , विशाल सिंह, ,राकेश राय ,विजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।