नारियां क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण ज़मीन पर भू-माफियाओं का कब्ज़ा, बीएचयू प्रशासन की चुप्पी पर छात्र संगठन का आक्रोश

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की नारियां स्थित ज़मीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की बीएचयू इकाई ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। छात्र संगठन का आरोप है कि विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन की मिलीभगत से वर्षों से ज़मीन पर अवैध गतिविधियां चल रही हैं।ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड लॉकडाउन के दौरान तिरपाल लगाकर अवैध निर्माण की शुरुआत हुई थी, जो अब एक बड़े मैरेज लॉन और हाल के रूप में तब्दील हो चुका है। 

जबकि वर्ष 2013 में न्यायालय ने इस ज़मीन पर किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा रखी है और विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार द्वारा लगाए गए बोर्ड में भी यह स्पष्ट उल्लेख है।छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण नहीं किया गया तो छात्र समुदाय आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post