चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई। घटना में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किए जाने का आरोप है। इस झड़प में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।ग्रामीणों ने बताया कि झगड़े के दौरान एक पक्ष ने संजय सिंह पर तलवार से हमला कर दिया। उनकी बेटी चीखती रही लेकिन हमलावरों ने हमला जारी रखा। इस दौरान संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से चार लोग चोटिल हुए।बताया जा रहा है कि छितौना गांव में संजय सिंह ने खेत में हरा चारा लगाया है। शनिवार को एक गाय उनके खेत में घुस गई। इस दौरान उन्होंने गाय को खेत से बाहर निकाल दिया।