सावन और मोहर्रम को देखते हुए पुलिस का फ्लैग मार्च, ड्रोन से निगरानी

सावन मास और आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल इलाकों में आयोजित किया गया, जिसमें सुरक्षा और शांति का संदेश देने पर ज़ोर दिया गया।फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से की गई, जिससे किसी भी संभावित अशांति पर तत्काल नजर रखी जा सके। इस दौरान 100 से अधिक पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की मौजूदगी रही।

डीसीपी क्राइम, सरवणन टी ने बताया, सावन और मोहर्रम के अवसर पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में विश्वास जगाना और यह संदेश देना है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है।पुलिस प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि आने वाले त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को सख्ती से रोका जाएगा और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post