वाराणसी के तुलसीपुर बिरदोपुर स्थित आनंदबाग कॉलोनी में उस वक्त हलचल मच गई, जब क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव कॉलोनीवासियों की समस्याएं सुनने खुद पहुंचे।कॉलोनी में कचरा प्रबंधन से लेकर अतिक्रमण, खराब स्ट्रीट लाइट, तेज रफ्तार वाहन और असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों तक निवासियों ने अपनी हर पीड़ा खुलकर सामने रखी।एक ओर ठेले-खोमचे वालों का रोड पर कब्जा, दूसरी ओर चौरसिया लॉन से बारात निकलने का अवैध रास्ता, जिससे कॉलोनीवासियों का जीना मुश्किल हो चुका है।
महिलाएं और बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वहीं स्पीड ब्रेकर न होने से दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं।विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा स्थिति जल्द ही खुशहाल होगी। आपकी हर समस्या को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा।स्थानीय जनता ने इस संवाद को राहत की उम्मीद माना है। अब देखना होगा कि आश्वासन कितनी जल्दी कार्रवाई में बदलते हैं।