विंध्याचल मंदिर के गर्भगृह में प्रधान पुजारी से मारपीट, VIP दर्शन के विवाद में पंडों ने की हाथापाई

मिर्जापुर के प्रसिद्ध मां विंध्याचल मंदिर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गर्भगृह में ही पुजारी से मारपीट की घटना सामने आई। VIP दर्शन के नाम पर दबाव बना रहे पंडा समाज के तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर की मर्यादा को तार-तार कर दिया।ये दृश्य किसी आम जगह के नहीं, बल्कि मां विंध्यवासिनी के पवित्र गर्भगृह के हैं।जहां शुक्रवार देर रात पूजा की तैयारियों के बीच प्रधान श्रृंगारिया पुजारी विश्वमोहन मिश्र और उनके बेटे शिवांजू मिश्र पर मंदिर के पंडा समाज से जुड़े कुछ तीर्थ पुरोहितों ने हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि 6-7 लोगों का यह समूह VIP दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं को जबरन गर्भगृह में घुसाने का दबाव बना रहा था। 

जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो पहले धक्का-मुक्की हुई, फिर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।इस हमले में पुजारी के बेटे को गंभीर चोटें आई हैं, और उनकी सोने की चेन व चांदी जड़ी रुद्राक्ष की माला भी छीन ली गई। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक पुलिसकर्मी भी बीच-बचाव करता नजर आया।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी नीतेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर के CCTV फुटेज खंगाले। उन्होंने पुष्टि की कि आरोपी पैसे लेकर VIP दर्शन करवा रहे थे और जबरन भीड़ को गर्भगृह में ले जाने की कोशिश कर रहे थे।पुजारी की तहरीर पर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी अमित पांडेय पर पहले से ही 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post