फूलों से महका मां कालरात्रि का दरबार, हरियाली श्रृंगार में निहाल हुए श्रद्धालु

मंगलवार को कालिका गली स्थित मां कालरात्रि मंदिर का भव्य हरियाली श्रृंगार किया गया। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और विद्युत झालरों से सजाया गया, जिससे दरबार सुगंधित वातावरण में गमक उठा।भोर में महंत रवींद्र नारायण तिवारी के आचार्यत्व में मां का गंगाजल से स्नान कराकर नूतन वस्त्र धारण कराए गए। इसके बाद गुलाब, गेंदा, टेंगरी, बेला और रजनीगंधा जैसे सुगंधित फूलों से मां का भव्य श्रृंगार किया गया। नवरत्नों से जड़े आभूषण, नथिया, मांगटीका पहनाकर मां को सजाया गया।

श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन के लिए उमड़ने लगे। आरती के बाद पट खोले गए और जयकारों के साथ भक्तों की भीड़ लगी रही। शाम को मां को पंचामृत स्नान के बाद फिर से नूतन वस्त्र पहनाए गए और श्रृंगार किया गया।रात्रि में भव्य महाआरती और भजन संध्या का आयोजन हुआ। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों से मां कालरात्रि के दरबार में भक्तिभाव का संचार किया।कार्यक्रम के दौरान श्रृंगार सेवा में राकेश तिवारी, अंकुर शुक्ला, प्रद्युम्न शुक्ला, शिवम दीक्षित सहित अन्य भक्तजन सक्रिय रहे। अंत में प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Post a Comment

Previous Post Next Post