डाककर्मियों ने 41 सूत्रीय मांगों को लेकर रात्रिकालीन धरना दिया, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ (BMS/BPEF) के आह्वान पर वाराणसी परिक्षेत्र के डाककर्मियों ने अपनी 41 सूत्रीय मांगों को लेकर नीचीबाग स्थित प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय पर रात्रिकालीन धरना दिया। विरोध स्वरूप कर्मचारियों ने कैंडल जलाकर अपनी मांगों के प्रति रोष जताया।धरना में बड़ी संख्या में डाक कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वे  सांकेतिक हड़ताल करेंगे, और इसके बाद भी अगर समाधान नहीं मिला तो 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

धरना में प्रमुख रूप से शामिल नेताओं में प्रांत अध्यक्ष  राम रतन पांडेय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  जगदीश शादेजा, मंडल सचिव सदानंद मंडल,अनीता, प्रीति, मृत्युंजय कुशवाहा (वाराणसी पश्चिम), राकेश किरन, विकास राय, अभिषेक पांडेय, अभिनव राय, सन्नी गुप्ता, रवि रंजन, हरिशंकर, प्रदीप यादव, अजय यादव, अतुल मौर्य, पंकज सिंह, संजीव, अमित यादव, संतोष मिश्र, दिवस पटेल, मनीष पांडेय, विमल किशोर और नीतीश पांडेय शामिल रहे। धरना समाप्ति के अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र शादेजा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया, जबकि प्रांत अध्यक्ष राम रतन पांडेय ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post