नगर निगम ने मंगलवार को अंधरापुल से रोडवेज तक फैली नाईट मार्केट में 25 दुकानों को हटाने का अभियान चलाया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई अपर नगर आयुक्त संगम लाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई।
पूर्व में जिन दुकानों का संचालन श्रेया कम्पनी द्वारा किया जा रहा था, उन्हें शर्तों के उल्लंघन पर निरस्त कर दिया गया था। नगर निगम ने बताया कि नाईट मार्केट की आड़ में अनैतिक गतिविधियों और गंदगी की शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन ने शेष दुकानदारों को 48 घंटे में स्वयं दुकान खाली करने की चेतावनी दी है।
Tags
Trending