NIA को बड़ी कामयाबी: ISIS स्लीपर सेल मामले का मुख्य साजिशकर्ता रिजवान अली गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को शुक्रवार को आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS से जुड़े पुणे स्लीपर सेल मामले में NIA ने मुख्य आरोपी रिजवान अली को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।रिजवान अली उर्फ अबू सलमा उर्फ मोला इस केस में 11वां वांछित आरोपी है और उसे इस मॉड्यूल का प्रमुख साजिशकर्ता माना जा रहा है।


NIA की जांच में सामने आया है कि रिजवान न केवल युवाओं को कट्टरपंथ की ओर उकसा रहा था, बल्कि उन्हें फायरिंग और आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने का प्रशिक्षण भी दे रहा था।इस गिरफ्तारी को ISIS नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। एजेंसी फिलहाल उससे गहन पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post