जानकी बाग आश्रम अन्नक्षेत्र सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित राजघाट मठ में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँचकर श्री श्री 108 महंत रामेश्वर दास जी का भव्य पूजन-अर्चन किया।भक्तों ने श्रद्धा भाव से महंत जी की आरती उतारी, उनके चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सम्पूर्ण वातावरण जय गुरुदेव और गुरुजी की जय के उद्घोष से गूंज उठा।इस अवसर पर मठ परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था।
भक्तों के लिए अन्न क्षेत्र में प्रसाद व भंडारे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया।गुरुपूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर महंत रामेश्वर दास जी ने अपने आशीर्वचन में गुरु-शिष्य परंपरा की महिमा पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को धर्म, सेवा और साधना के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।