गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मछोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी महाराज के चरणों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर सेवक भावेश भगत, दिनेश पाटीदार, सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, सेविका भावना भगत, जागृति पाटीदार, सेवक बासु भगत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।सभी श्रद्धालुओं ने महंत जी को पुष्प टीका व माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की।
मंदिर परिसर में सुबह से ही दूरदराज से आए भक्तों की भीड़ लगी रही, जिन्होंने गुरुजी के श्रीचरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के नवीन पुजारी द्वारा श्री स्वामीनारायण भगवान की पूजा-अर्चना और भव्य आरती से हुई। महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी ने भक्तों को प्रसाद वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर पूरे परिसर में गुरु-भक्ति की दिव्य छटा देखने को मिली, जहां शिष्य भाव से नत श्रद्धालुओं ने गुरु परंपरा की गरिमा को सजीव कर दिया।