नागपंचमी के शुभ अवसर पर बड़ा गणेश अखाड़ा में स्वर्गीय लल्लू पहलवान की स्मृति में विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। परंपरा और खेल भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन में शहर और आसपास के विभिन्न अखाड़ों से आए नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपने जोरदार दांव-पेंच से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दंगल की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद एक-एक कर कुश्ती मुकाबले शुरू हुए। मिट्टी के अखाड़े में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाते हुए शानदार मुकाबले किए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी पहलवानों को आयोजन समिति की ओर से अंगवस्त्र, शील्ड और नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि स्व. लल्लू पहलवान जैसे महान पहलवानों की स्मृति को जीवित रखने वाला भी सिद्ध हुआ। दंगल में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष नागपंचमी पर इसी तरह श्रद्धा और सम्मान के साथ किया जाएगा।