नाग पंचमी पर बेनिया बाग अखाड़े में हुआ परंपरागत कुश्ती दंगल, महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम

 नाग पंचमी के शुभ अवसर पर परंपरानुसार मंगलवार को अखाड़ा राम सिंह, बेनिया बाग में कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि इस बार दंगल में महिला पहलवानों की कुश्तियां भी कराई गईं, जिन्होंने दमखम दिखाते हुए खूब तालियां बटोरीं। दंगल में दूर-दराज से आई महिला और पुरुष पहलवानों ने जोर आजमाइश कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 

विजयी पहलवानों को आयोजकों की ओर से पुरस्कार और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' रहे, जिनका आयोजकों ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की बात कही और महिला पहलवानों की भागीदारी को प्रेरणादायक बताया। दंगल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बना रहा। आयोजकों ने बताया कि नाग पंचमी पर इस प्रकार के आयोजन हमारी परंपरा का हिस्सा हैं, और आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप देने की योजना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post