चौर छठवां बाबा के दरबार में भव्य वार्षिक श्रृंगार महोत्सव, भजन-भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

 चेतगंज के बाग बरियार स्थित चौर छठवां बाबा मंदिर में रविवार को भव्य वार्षिक श्रृंगार महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूल-मालाओं और आकर्षक सजावट से भव्य रूप दिया गया। बाबा को अनेकों प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित कर भक्तों ने नमन किया। 

इस अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक चली भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक पुनीत पागल ने भावपूर्ण प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजनों की धुन पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत समावेश देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों और गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आयोजक विनोद अग्रहरि ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। महोत्सव में प्रमुख रूप से गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, आकाश ठाकुर, प्रकाश चंद्र मौर्य, जीत जायसवाल, मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post