सावन के तीसरे सोमवार के दिन काशी में आस्था का रंग उस समय आक्रोश में बदल गया, जब राजा तालाब क्षेत्र में बोल बम बोलने पर कांवड़ियों पर हमला हो गया। घटना के बाद सैकड़ों शिवभक्तों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया, पुलिस-प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा और हालात तनावपूर्ण हो गए।
दोपहर बाद राजा तालाब में शुभम यादव नामक कांवड़िया, अपने साथी कांवड़ियों के साथ बोल बम और हर हर महादेव का जयघोष करते हुए जा रहा था। इसी दौरान मस्जिद के सामने कुछ लोगों ने धार्मिक नारे पर आपत्ति जताई और विवाद करते हुए शुभम यादव को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। घायल शुभम को साथियों ने किसी तरह बचाकर ऑटो में अस्पताल भिजवाया। घटना से भड़के कांवड़ियों ने पास की सड़क जाम कर दी और "जय भोले" के नारे लगाते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं और क्षेत्र में तनाव फैल गया।मामले की जानकारी मिलते ही थाना राजातालाब की पुलिस टीम, एसओ सहित मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और मंत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस और विहिप नेताओं के बीच कहासुनी बढ़ती गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक मुनव्वर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने तमाशबीनों को मौके से खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया।करीब चार घंटे तक चले बवाल के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। क्षेत्र में फिलहाल भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो। मामले की जांच जारी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
Tags
Trending