नाग पंचमी पर लोहटिया अखाड़ा बड़ा गणेश में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन, नामचीन पहलवानों का होगा जमावड़ा

 नाग पंचमी के पावन अवसर पर लोहटिया स्थित बड़ा गणेश अखाड़े में स्वर्गीय लालू पहलवान स्मृति विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजक विकास यादव 'बच्चा' ने जानकारी देते हुए बताया कि अखाड़े की साज-सज्जा, रंग-रोगन एवं अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

इस अवसर पर देशभर से आने वाले नामचीन पहलवानों के बीच कुश्ती मुकाबले होंगे, जिन्हें देखने के लिए क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह है। दंगल में विजयी पहलवानों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगाpदंगल के खास आकर्षण में पुराने समय के अनुभवी और प्रसिद्ध पहलवानों का भव्य सम्मान समारोह भी शामिल है, जिसमें उनके योगदान को याद कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह आयोजन न सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को भी जीवित रखता है। आयोजकों ने सभी खेल प्रेमियों और क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post