जुम्मे की नमाज के साथ बड़ी संख्या में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस मुस्तैद, क्षेत्र में हुई गश्त

श्रावण का पवित्र माह चल रहा है। दूर दराज से भक्त काशी पहुंच रहे है और दर्शन पूजन कर रहे है । कावरियों की भी काफी संख्या है जो गंगा स्नान के बाद बाबा का जलाभिषेक करने पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई है ।

वहीं जुम्मे की नमाज को लेकर व्यवस्थाएं काफी चुस्त दुरुस्त रही। दशाश्वमेध पुलिस ने  आर ए एफ के साथ विभिन्न क्षेत्रों में गश्त किया । ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखे और प्रशासन का सहयोग करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post