काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पर्यावरण और सतत विकास संस्थान की शोध छात्रा नाजुक भसीन की डॉक्टरी लापरवाही से हुई मृत्यु की जांच SIT द्वारा कराने के लिए और दोषियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिए हम सभी छात्र समुदाय चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं और इसी के निमित्त बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । जिसमें भारी संख्या में छात्र विशेषतः छात्राए सम्मिलित हुई। हस्ताक्षर अभियान को चलाते हुए छात्र नेता सत्यनारायण सिंह ने कहा कि "हमारा यह आंदोलन बीएचयू की बेटी को न्याय दिलाने के लिए है इसके लिए हमने अब तक श्रद्धांजलि सभा, कैंडल मार्च, कुलपति और कुलसचिव को ज्ञापन दिया गया और आज हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्र छात्राओं से समर्थन प्राप्त किया गया है।
आंदोलन को नेतृत्व करते हुए राजनीति विज्ञान के परास्नातक छात्र दिव्यांशु त्रिपाठी ने कहा कि "नाजुक भसीन बीएचयू की बेटी और देश की भविष्य थी आने वाले वर्षो में देश को एक वैज्ञानिक मिलने वाला था परंतु सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार ने इस बेटी की हत्या कर दी इसके दोषी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और मेडिसिन संकाय के डॉक्टर हैं और इसी संकाय के ही डॉक्टर हमारे एमएस हैं, हम कुलपति और शिक्षा मंत्री से निवेदन करते हैं कि नाजुक भसीन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है इसलिए भ्रष्टाचारियो को निलंबित करके SIT गठित करके दोषियों पर कार्यवाही करें।हमारा यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक नाजुक भसीन को न्याय और चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो जाता। हस्ताक्षर अभियान में सत्यनारायण, दिव्यांशु त्रिपाठी, विपुल, आशीष तिवारी, पल्लव सुमन, पुनीत मिश्रा, ध्रुव सिंह, कृष्णा, अर्चिता आदि उपस्थित थे।