मोहर्रम और ताजिया जुलूस को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत की अनुमति नहीं दी जाएगी। जुलूसों के सभी निर्धारित मार्गों का ड्रोन कैमरों और सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से सर्वे कराया गया है, ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, पीस कमेटी के साथ बैठक कर सभी समुदायों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई है।अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कई को पहले ही चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रशासन का साफ कहना है कि किसी प्रकार की भी गुंडागर्दी या अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।शिवहरि मीणा ने लोगों से अपील की है कि वे शांति, भाईचारे और परंपरा के अनुसार त्योहार मनाएं और पुलिस को सहयोग करें।