हरहुआ में रास्ता भटकी बुजुर्ग महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, परिवार ने जताया आभार

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहुआ में बुधवार को एक बुजुर्ग महिला रास्ता भटक गईं। वरद आंजनेय मंदिर के पास उन्हें परेशान हालत में देख एक स्थानीय व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित थाने ले आई।महिला को थाने के महिला हेल्प डेस्क पर सुरक्षित रखा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम कान्ति सिंह बताया। उन्होंने बताया कि वे जयदुर्गा नगर, कादीपुर (थाना शिवपुर) की निवासी हैं। उम्र अधिक होने के कारण वे भ्रमित होकर रास्ता भटक गईं और बड़ागांव क्षेत्र में पहुंच गईं।


थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्परता से उनके परिजनों की तलाश शुरू की। कुछ समय बाद संपर्क स्थापित होने पर महिला के बेटे सुशील सिंह और पोते शौर्य प्रताप सिंह थाने पहुंचे और उनकी पहचान की।कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला के सकुशल मिलने पर परिवार ने बड़ागांव पुलिस का आभार जताया और उनके संवेदनशील व तत्पर कार्य की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post