प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला दौरा 2 अगस्त को वाराणसी में संभावित माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में इस बात के संकेत दिए। सीएम ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल के चयन और तैयारियों को अभी से ही गति दी जाए।बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे
जहाँ से वे अरबों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले वाराणसी शहर और ग्रामीण इलाकों को सजाया-संवारा जाए और सफाई अभियान विशेष रूप से चलाया जाए। इसके पहले पीएम मोदी 11 अप्रैल को काशी आए थे।
Tags
Trending