BHU में UG-PG दाखिले को लेकर रजिस्ट्रेशन जारी, PG में 1600 और UG में 76 हजार से ज्यादा छात्र जुड़े

काशी हिंदू विश्वविद्यालय  में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन की शुरुआत मंगलवार देर रात से हुई, जिसमें पहले ही दिन करीब 1600 छात्रों ने आवेदन कर दिया। इनमें से 600 से ज्यादा छात्रों ने शुल्क जमा कर अपनी दावेदारी भी पक्की कर ली है।PG पाठ्यक्रमों में अभी लगभग 1800 सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय ने छात्रों को एक और मौका देते हुए 27 जुलाई रात 11:59 बजे तक मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है। PG में तीसरे राउंड की काउंसलिंग 29 जुलाई से शुरू होगी, जबकि चौथा और अंतिम राउंड 1 अगस्त से संचालित किया जाएगा।

वहीं, स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन की संख्या 76 हजार के पार पहुंच गई है। हालांकि अब रजिस्ट्रेशन की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। UG पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके बाद विश्वविद्यालय कटऑफ लिस्ट जारी करेगा और सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।प्रवेश पोर्टल "समर्थ" और BHU वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। हालांकि वेबसाइट मेंटेनेंस के चलते मिड एंट्री प्रक्रिया मंगलवार को देर रात शुरू हो पाई। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें ताकि सीट के लिए उनकी दावेदारी सुरक्षित रह सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post