बनारस शहर में विभिन्न विकास कार्यों के नाम पर की गई सड़क खोदाई और खुले गड्ढों को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी रोष है। इसी मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंदे पानी में खड़े होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पूरे शहर में प्रमुख मार्गों पर बिना योजना के की गई खुदाई और खुले गड्ढों को ऐसे ही छोड़ देने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। विशेषकर बरसात के मौसम में ये गड्ढे जलभराव का कारण बनते हैं, जिससे राहगीरों, यात्रियों, और खासकर कांवड़ियों को भारी परेशानी और जोखिम का सामना करना पड़ रहा है।प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि सावन महीने में काशी धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन जाता है और देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं
लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को असुविधा झेलनी पड़ रही है।सपा कार्यकर्ताओं ने मांग की कि शहर के सभी गड्ढों को तत्काल प्रभाव से भरा जाए और लम्बित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि शहर को "गड्ढा मुक्त" बनाया जा सके।प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।