पीएम वाराणसी को देंगे 52 परियोजनाओं की सौगात, किसानों को भी मिलेगा सम्मान निधि का लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को लगभग 2200 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।मंडलायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री का आगमन एयरपोर्ट से सीधे जनसभा स्थल तक प्रस्तावित है, जहां वे न केवल काशीवासियों को नई विकास योजनाएं समर्पित करेंगे, बल्कि किसानों के लिए भी एक बड़ी घोषणा करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त की धनराशि वे जनसभा स्थल से ही देशभर के किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।इन परियोजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल आपूर्ति और नगरीय विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। खास बात यह है कि वाराणसी के बहुप्रतीक्षित और लंबे समय से चर्चा में रही दाल मंडी चौड़ीकरण योजना को भी इस बार की परियोजनाओं में शामिल किया गया है। 

यह परियोजना पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में यातायात और व्यापार को सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।प्रधानमंत्री का यह दौरा वाराणसी के विकास के नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है, जिससे न सिर्फ शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी बल्कि किसानों और आम नागरिकों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post