पितर कुंडा स्थित कुंड पर डर्बी शायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में फिल्मी दुनिया के मशहूर पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी की 45वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत मछलियों को चारा खिलाया गया और रफ़ी साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि मोहम्मद रफ़ी का जन्म 24 दिसंबर 1928 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था, लेकिन विभाजन के बाद उनका परिवार मुंबई में बस गया। उन्होंने कहा कि रफ़ी साहब ने अपनी सुरीली आवाज़ से धर्मेंद्र, शम्मी कपूर और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं को आवाज़ दी।
उनके गाए देशभक्ति गीत, भजन और प्रेम गीत आज भी लोगों को भावविभोर कर देते हैं। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि मोहम्मद रफ़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए और उनके नाम से एक विशेष ट्रेन चलाई जाए।इस अवसर पर बाली शर्मा, बबलू गुप्ता, घनश्याम शर्मा, राज जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।