वाराणसी में सड़क हादसे में तीसरी कक्षा की छात्रा की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार, ग्रामीणों का हंगामा

वाराणसी के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में कक्षा 3 की छात्रा साक्षी की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर हरसोस लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर एक युवक चला रहा था जो हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

बेटी की मौत की सूचना मिलते ही माता-पिता मौके पर पहुंचे और बिलख पड़े। गुस्साए ग्रामीणों ने जंसा-राजातालाब मार्ग पर जाम लगा दिया और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी तथा मालिक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post