हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूपी कॉलेज के हिंदी विभाग के अवकाशप्राप्त विभागाध्यक्ष डॉ. राम सुधार सिंह ने तुलसीदास जी के जीवन, काव्य और सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी की रचनाएं आज भी मानव जीवन के मार्गदर्शन का स्रोत हैं।
कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार अग्रवाल रहे, जबकि संरक्षक मंडल में बल्लभ दास अग्रवाल, अशोक जी अग्रवाल, सतीश कुमार अग्रवाल और राजेश कुमार शामिल रहे।समारोह में अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी के अनेक सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं शिक्षाविद् बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।