चौक थाना परिसर में बुधवार को उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ और थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में व्यापारी सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों के वैरिफिकेशन को लेकर चर्चा हुई।संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने बताया कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर कर्मचारियों को नियुक्त करने से पहले उनका वैरिफिकेशन करवा रहे हैं। जल्द ही सभी व्यापारियों की सूची थाना को सौंपी जाएगी, ताकि पुलिस द्वारा सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जा सके।उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं और व्यापारी प्रशासन को हर संभव सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
इस बैठक में प्रमुख रूप से सत्यनारायण सेठ, शैलेश वर्मा, अनुप जायसवाल, मनोज सेठ, निरंजन सोनी, प्रेम चंद्र, अमित सोनी, अनिल सोनी, संजय यादव, बबलू सेठ, राजू सेठ और दिलीप सेठ सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।