वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बीती रात रिंग रोड स्थित गोंड़ोपुर मोड़ के पास एक शातिर चोर हनीफ अली उर्फ गल्लू को चोरी के कीमती गहनों के साथ गिरफ्तार किया गया।एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पिछले 10 वर्षों से बनारस में राजमिस्त्री की आड़ में रहकर रेकी करता था और मौका मिलते ही घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। हाल ही में उसने संजय नगर कॉलोनी स्थित एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से सोने-चांदी के नग जड़े आभूषण — अंगूठी, झुमकी, टॉप्स, बाली, पायल, कुंडल, बिछिया आदि कुल 9 जोड़ी कीमती गहने बरामद किए गए हैं।
आरोपी के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी गहराई से जांच कर रही है।