भारतीय संस्कृति की विविधता और रंग-बिरंगे पारंपरिक रंगों का संगम सावन माह में विशेष रूप से देखने को मिलता है। इसी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग के अंतर्गत श्री अग्रसेन महिला समिति द्वारा आगामी 2 अगस्त को रामकटोरा स्थित पैलेस में एक दिवसीय "अग्रसेन सावन मेला" का भव्य आयोजन किया जा रहा है।इस मेले में महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों के 70 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें शामिल होंगे: बनारसी साड़ियाँ, मऊ की चूड़ियाँ, और कलकत्ता के कलात्मक सूती वस्त्र काशी के पारंपरिक खानपान उत्पाद, ब्रांडेड और लाइट वेट फैंसी ज्वेलरी, हैंडमेड राखियाँ और भगवान के रेशमी कढ़ाई युक्त वस्त्र। रक्षा बंधन और जन्माष्टमी जैसे आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मेले में विशेष रचनात्मक वस्तुएँ उपलब्ध रहेंगी
इस आयोजन की जानकारी श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग की अध्यक्ष शशि बाला साह, मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल, सहायक मंत्री अर्चना अग्रवाल और श्री अग्रसेन महिला समिति की संयोजिका रीता प्रकाश एवं मालिनी चौधरी ने अग्रवाल समाज भवन मौदगिन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।