घमहापुर कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम, पारस पार्क चौराहा की सड़कों को लेकर मिला आश्वासन

घमहापुर स्थित कॉलोनी में आज भाजपा जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य हंशराज विश्वकर्मा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पारस पार्क चौराहा स्थित यादव बस्ती के ग्रामीणों ने सड़क, नाली और सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर  MLC को ज्ञापन सौंपा। 

ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पारस पार्क चौराहा से पश्चिम तिराहा तक पक्की सड़क निर्माण की मांग रखी। इस पर हंशराज विश्वकर्मा ने जनता को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द इस मार्ग समेत कॉलोनी की अन्य सड़कों एवं सीवर-नाली का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे , बजरंगी शर्मा, संजय कुमार सिंह (एडवोकेट), सोनू यादव, अनिल मंडल, कन्हैया यादव, कल्लू यादव, विनोद यादव, सुमन सिंह, पन्ना यादव, श्याम सुंदर राय समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक। 

Post a Comment

Previous Post Next Post