वाराणसी में अब ऐसे स्कूलों का विलय किया जाएगा जहां छात्रों की संख्या बहुत कम है। जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों का आपसी विलय (मर्जर) किया जाएगा।DM के अनुसार, यह निर्णय शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और सरकारी संसाधनों का अधिक प्रभावी उपयोग करने के उद्देश्य से लिया गया है।
संबंधित विभागों को स्कूलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।शिक्षा विभाग के मुताबिक, कई विद्यालयों में छात्र नाम मात्र के हैं लेकिन वहां शिक्षकों, भवन और अन्य संसाधनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। अब ऐसे स्कूलों को पास के बड़े स्कूलों में मर्ज कर दिया जाएगा ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षिक माहौल मिल सके।प्रशासन का कहना है कि इस प्रक्रिया में अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर निर्णय लिया जाएगा, ताकि किसी भी छात्र की पढ़ाई प्रभावित न हो।