वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट टीम को बड़ी सफलता मिली है। सिगरा पुलिस द्वारा चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के आभूषण सहित लाखों रुपए नगदी बरामद हुआ है। जिसका खुलासा एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने किया।एसीपी ईशान सोनी द्वारा चेतगंज स्थित कार्यालय में सिगरा क्षेत्र के साड़ी की दुकान पर चोरी करने वाले जिला मिर्जापुर के अदलहाट निवासीअभियुक्त शिवम उपाध्याय को NER पार्किंग थाना क्षेत्र सिगरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिगरा क्षेत्र के साड़ी की दुकान पर काम करने वाला अभियुक्त ने 28 मई को डुप्लीकेट चाभी इस्तेमाल कर घर में दराज में रखे 1,75,000/- रूपया नगद, सोने की चेन 18 ग्राम, एक सोने का ब्रेसलेट 22 ग्राम, एक पोखराज की रिंग सोने में व एक डायमंड रिंग सोने में सहित तथा कुछ अन्य दस्तावेज चोरी कर लिया था एवं मोटर साइकिल को चोरी की थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर खुलासा किया है लगभग 5 लाख रुपए के नगदी एवं आभूषण बरामद किए हैं।