वाराणसी के चर्चित अलका बिंद हत्याकांड में अब पीड़िता के पिता चंद्रशेखर बिंद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोपी साहब बिंद के उन दावों को सिरे से खारिज किया है जिसमें उसने कहा था कि अलका उस पर शादी का दबाव बना रही थी और पैसों की मांग कर रही थी। पिता ने कहा, "मेरी बेटी घर की मालकिन थी, वो किसी से क्यों पैसे मांगेगी? साहब झूठ बोल रहा है, उसे एनकाउंटर में मारा जाना चाहिए था।
"उन्होंने बताया कि अलका UPSC की तैयारी कर रही थी और MSc की छात्रा थी। वह IAS बनना चाहती थी। परिवार में उसे पूरी आजादी और जिम्मेदारी दी गई थी।वहीं गांव वालों ने भी पुष्टि की कि बिंद परिवार संपन्न है और अलका को किसी तरह की आर्थिक दिक्कत नहीं थी।बता दें कि 2 जुलाई को अलका की हत्या वाराणसी-लखनऊ हाइवे के पास एक होटल में कर दी गई थी। बॉयफ्रेंड साहब बिंद ने चाकू से गला रेतकर हत्या की थी। पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था।पिता और परिजन अब आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं।