काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय स्थित समन्वय भवन के सामने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन दर्जनों छात्र धरने पर बैठे रहे।छात्रों का कहना है कि वे बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और राजनीति विज्ञान ऑनर्स से संबंधित जानकारी की मांग कर रहे हैं।
धरने के दौरान छात्रों और प्रैक्टिकल बोर्ड के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन तेज करेंगे। फिलहाल धरना अनवरत जारी है और छात्र अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।