वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित मातानंदमई हॉस्पिटल परिसर में बने पोस्ट ऑफिस के पास कूड़े और सीवर के गंदे पानी से स्थानीय लोगों और राहगीरों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। रास्ते पर फैले गंदे पानी के छींटे लोगों के कपड़ों पर पड़ते हैं और आसपास बदबू व मच्छरों का अंबार लगा रहता है स्थानीय निवासी सैला बानू ने बताया कि उनका खाता इसी पोस्ट ऑफिस में है और वे अक्सर आती-जाती रहती हैं।
लेकिन अब यहां की हालत ऐसी हो गई है कि नमाज़ पढ़ने के बाद भी घर लौटकर दोबारा नहाना पड़ता है। बगल में कैंटीन और हॉस्पिटल भी है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है
हॉस्पिटल प्रशासन ने नगर निगम पर उठाए सवाल
अस्पताल के प्रशासक देवाशीष ने बताया कि सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की है, लेकिन निगम ने हॉस्पिटल को ₹30 लाख का बिल भेज दिया है, जिसकी वैधता पर सवाल है। जब तक बिल क्लियर नहीं होता, नगर निगम ने सेक्शन मशीन भेजने से मना कर दिया है उन्होंने बताया कि कई बार अस्थायी सफाई कराई गई है, लेकिन वह दो दिन में फिर ब्लॉक हो जाता है। इससे पैसे की बर्बादी हो रही है और स्थायी समाधान नहीं निकल रहा
प्रशासन से मांग
स्थानीय लोगों और अस्पताल प्रशासन की मांग है कि नगर निगम बिना देरी के सेक्शन मशीन भेजकर यहां की सफाई कराए और बिल का पुनर्मूल्यांकन कर उचित समाधान निकाले। क्योंकि गंदगी की यह स्थिति किसी भी समय बड़ी स्वास्थ्य समस्या को जन्म दे सकती है