वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में एमएससी छात्रा अलका बिंद की निर्मम हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल के नेतृत्व में शनिवार को पीड़ित परिवार से मिला।परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए प्रशासन पर प्रभावशाली लोगों को बचाने का आरोप लगाया।
आप नेताओं ने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह मुद्दा राज्यसभा में उठेगा और जरूरत पड़ी तो लखनऊ व दिल्ली तक जनआंदोलन किया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में पूर्व पदाधिकारी, वकील व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे। पार्टी ने न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही है।
Tags
Trending